Success होना कौन नहीं चाहता है जीवन में, हमारा यह जीवन ईश्वर की भेंट है और ईश्वर द्वारा दिए गए इस जीवन को हम कैसे जीते हैं, हर किसी की यह जिम्मेदारी है कि वह ईश्वर की भेंट का सम्मान करें और अपने जीवन को बेहतर बनाए इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ चढें, अपने जीवन में तो सफलता हर कोई चाहता है लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि जीवन में सफलता आखिरकार हासिल कैसे की जाए आज मैं आपको जीवन में सफल होने के लिए 10 ऐसे नियम बताऊंगा जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी, तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।
नमस्कार दोस्तों Onlyrealfact.com पर आपका स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको success के कुछ नियमो के बारे में बतायेंगे।
Table of Contents
जीवन में कुछ भी स्थिर नहीं होता (Success)
- जीवन में कुछ भी हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है जीवन का नाम ही है परिवर्तन
- अगर आज सुख है तो कल दुख आएगा और अगर आज दुख है तो कल सुख आएगा
- जीवन में सदा सुख और सदा दुख नहीं रहते जैसे दिन के बाद रात आती है
- सूरज के बाद चंद्रमा आता है वैसे ही दुखों के बाद सुखों का आगमन होता है
- दुख की घड़ी में हम इतने दुखी ना हो जाएं की सुखों को भूल जाएं
- सुखों में इतने मग्न ना हो जाएं की इस बात का ध्यान ही ना रहे की दुख भी हमारे जीवन का हिस्सा है
- हमें इस सिद्धांत पर चलना चाहिए कि जीवन में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता जिंदगी जीने का नाम है चाहे सुखों में जी जाए या दुखों में।
हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहें

- जीवन में सफल वही होता है जो मेहनत करता है लेकिन मेहनत के साथ-साथ यह भी जरूरी है
- हमारे अंदर जिज्ञासा की भावना हो, मतलब हमारे अंदर किसी भी कार्य को करने या उस कार्य को जानने की रुचि होनी चाहिए
- जिस व्यक्ति के अंदर यह रूचि होती है वह अवश्य ही जीवन में सफल होता है
- अगर हमारे अंदर जिज्ञासा की भावना होगी तो हम नई-नई चीजें सीख पाएंगे
- जिससे हमारा हुनर और कौशल दोनों का विकास होगा
- साथ ही हमारे ज्ञान में भी वृद्धि होगी सीखने में कोई भी शर्म नहीं होती
- अगर आप किसी बच्चे से कोई अच्छी बात सीख सकते हैं तो सीखने का प्रयास करना चाहिए
- ज्ञान एक छोटे बच्चे को भी हो सकता है और एक बड़े व्यक्ति को भी इसलिए जीवन में जिस किसी से सीखने का मौका मिले उस बात को सीख लेना चाहिए।
समय को व्यर्थ मत गवाएं (Success)

- हमें अपने जीवन में समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए
- हमेशा समय का सदुपयोग ही करना चाहिए समय का सदुपयोग करके ही मामूली से व्यक्ति आज बड़े बड़े नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन बन गए है।
- इन लोगों ने समय के महत्व को समझा और उसका सदुपयोग किया
- यह जरूरी है कि समय के महत्व को समझा जाए एक बार जो समय चला जाता है
- वह वापस मुड़कर नहीं आता समय गतिशील है, वह अपनी गति से चलता जाता है
- किसी के लिए रुकता नहीं है एक कहावत भी है की समय की तुलना एक बूढ़े व्यक्ति से की गई है
- जो लगातार दौड़ रहा है और उसके माथे पर बालों की एक लट है जो व्यक्ति समय की गति के साथ चलकर उस लट को पकड़ लेता है
- वह जिंदगी में कभी भी ठोकरें नहीं खाता इसलिए हमें भी समय की लट को पकड़ना है
- हाथ से निकला हुआ समय कभी वापस नहीं आता इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए।
बुरे लोगों से दूर रहे (Success)

- अगर हम जीवन में कुछ करना चाहते हैं या सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है
- हम बुरे लोगों से दूर रहें बुरे लोग ना सिर्फ खुद बुरे होते हैं बल्कि वह दूसरों को भी बुरा बनाते हैं
- यदि हम अच्छे लोगों की संगति में रहे और अच्छे विचार सीखें तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा लेकिन अगर हम बुरी संगत में पडते हैं और बुरे विचारों से प्रभावित होते हैं
- इससे हमारा आने वाला भविष्य धूमिल होगा जिस प्रकार एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा करती है
- ठीक उसी प्रकार एक बुरा व्यक्ति हजारों लोगों को बुरा बनाने की क्षमता रखता है
- यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस मार्ग को चुनते हैं
- उसी मार्ग पर आपका आने वाला भविष्य भी निर्भर करता है।
अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करें (Success)
- सफलता पाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हमें यह ज्ञात होना चाहिए
- हम जीवन में क्या करना चाहते हैं या हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है
- स्कूल टाइम से ही हमें अपने लक्ष्य को चुन लेना चाहिए और उसी लक्ष्य को अपने सम्मुख रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए
- अगर हमें पहले ही पता होगा की हमारा उद्देश्य क्या है तो उसे प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी
- अगर हमें यह पता ही नहीं होगा कि हम लाइफ में क्या करेंगे तो हमें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा
- जिस प्रकार किसी कार्य को करने के लिए एक निर्धारित योजना की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन में सफल होने के लिए निर्धारित लक्ष्य की आवश्यकता होती है
- केवल वही व्यक्ति जीवन में सफल होता है जिसके पास निर्धारित लक्ष्य हो।
लोगों की बातों पर ध्यान ना दें (Success)
- जीवन में सफलता हासिल करने के लिए एक और जरूरी बात यह है
- हमें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए
- अगर हम कोई काम कर रहे हैं तो हमें यह पूरा विश्वास होना चाहिए
- हम उस काम को सही ढंग से कर रहे हैं कोई व्यक्ति आपसे यह कहे कि तुम गलत कर रहे हो तो उसकी बात को अनसुना कर देना चाहिए
- लोग जानबूझकर आपको सफलता के मार्ग से भटकाने का प्रयास करते हैं लेकिन यह भी जरूरी नहीं है
- हर कोई व्यक्ति आपको आपके मार्ग से भटकाने का प्रयास करें, कई लोग अच्छे भी होते हैं
- यह हम पर निर्भर करता है कि हम अच्छे और बुरे लोगों की पहचान कैसे करते हैं।
हमेशा पॉजिटिव सोच रखें (Success)

- हमें हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए अगर हम पॉजिटिव सोच रखेंगे तो सब कुछ पॉजिटिव ही होगा
- अगर हम नेगेटिव सोच रखते हैं तो पॉजिटिव होना कैसे संभव है ?
- दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हुए हैं उनकी सफलता का राज यही है कि वह हमेशा पॉजिटिव सोच रखते हैं
- परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन हमें हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए जब हम सकारात्मक विचारों से प्रभावित होते हैं
- हमारे अंदर खुद ही सकारात्मकता पैदा हो जाती है और अगर हम नेगेटिव विचारों से प्रभावित होते हैं
- हम नेगेटिविटी से भर जाएंगे सकारात्मक सोच रखने में कोई बुराई नहीं है
- कोशिश करें कि हमेशा सकारात्मक ही सोचें और सकारात्मक काम ही करें।
सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें

- सुबह जल्दी उठना एक अच्छी आदत है
- इसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए सुबह जल्दी उठने से ना सिर्फ हमारा दिमाग ही फ्रेश होता है
- यह हमारी सेहत के लिए भी काफी अच्छा है सुबह का समय पढ़ाई करने के लिए भी सबसे बढ़िया समय होता है
- अगर इस समय आप कुछ भी पढ़ते हैं तो वह आपको जरूर समझ में आएगा जिससे आपका आने वाला भविष्य भी प्रभावित होगा
- इसके अलावा सुबह जल्दी उठकर सैर करने से भी हमारा स्वास्थ्य काफी अच्छा होता है
- जब हम स्वस्थ होते हैं तो एक बढ़िया जीवन व्यतीत करते हैं
- अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं कुल मिलाकर सुबह जल्दी उठने से फायदे अनेक हैं।
यह भी पढ़ें-How To Loss Fat
जितनी जरूरत हो, उतना ही बोलें (Success)
- आपने अक्सर इस बात को नोटिस किया होगा कि जितने भी कामयाब व्यक्ति होते हैं
- वह कम बोलते हैं कम बोलने को भी एक अच्छी आदत माना जाता है
- जरूरत से ज्यादा बोलना आपके लिए नुकसानदयक हो सकता है
- एक कहावत भी है ‘पहले तोलो, फिर मुंह खोलो’ यह काफी हद तक सच भी है
- हम जितने कम शब्दों में अपनी बात को सटीक व स्पष्ट रूप से दूसरों के सामने प्रस्तुत कर पाएंगे यह एक खूबी है
- ज्यादा बोलने वाले लोग बिना सोचे समझे अपना मुंह खोल देते हैं
- उन्हें इस बात का ध्यान नहीं होता कि कौन सी बात कब, कहां, और कैसे करनी है
- कम बोलने वाले लोग कुछ कहने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लेते हैं
- फिर ही अपनी बात कहते हैं अगर आप भी सफल होना चाहते हैं
- अपनी ज्यादा बोलने की आदत को सुधार लीजिए।
मुसीबतों का सामना करना सीखिए
- मुश्किलें, हर किसी के जीवन में होती हैं लेकिन इन मुश्किलों का सामना हर कोई नहीं कर पाता सफलता के मार्ग में अनेक मुश्किलें आती हैं
- हमें उन मुसीबतों का सामना करना आना चाहिए यदि हम डटकर मुसीबतों का सामना करते हैं
- हमें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता और अगर हम इन मुसीबतों के आगे घुटने टेक देते हैं
- हम जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते मुसीबतों का सामना करने से हमारा आत्मबल बढ़ता है
- अगर आप सच में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो मुसीबतों का सामना करना सीख लीजिए।
इसे भी पढ़ें-How To use meesho app for beginners