|| Problems in India ||
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत एक बहुत बड़ा देश है यहां बहुत सी भाषाओं और धर्मों के लोग निवास करते हैं भारत एक विकासशील देश है जिसके कारण भारत में बहुत सी समस्याएं पाई जाती हैं इन समस्याओं को दूर किए बिना भारत का विकास नहीं हो सकता चाहे यह समस्या रोजगार की हो, निर्धनता की हो या आतंकवाद की हो, हर समस्या दिन-प्रतिदिन विकट बनती जा रही है आज मैं आपको भारत की 10 सबसे बड़ी समस्याओं के बारे में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।
Table of Contents
निर्धनता
भारत की गिनती दुनिया के गरीब देशों में की जाती है यहां के कई लोग निर्धन हैं निर्धनता एक ऐसा अभिशाप है जो हमारी खुशियों को, हमारे सभी सपनों को चूर-चूर करके रख देता है हमें दूसरों की दया भावना पर निर्भर रहना पडता है भारत में भी ज्यादातर लोग एक वक्त का खाना खाने के लिए दिन भर कड़ी मेहनत करते हैं भारत के गरीब लोग अपनी छोटी सी दुनिया में पैदा होते हैं और उसी दुनिया में मिट जाते हैं
बाहरी चकाचौंध से उनका कोई लेना-देना नहीं होता घर में खाने के लिए चाहे एक दाना भी ना हो लेकिन फिर भी वह मेहनत करना नहीं छोड़ते और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है अगर भारत से गरीबी को मिटाना है तो हमें आत्म निर्भर बनना होगा हम अपने देश के लिए चीजें विदेशों से मंगवाते हैं अगर हम यह सब चीजें अपने ही देश में बनाने लगे तो इससे ना सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि हमारा सामान हमारे देश में बिकने लगेगा और अगर सब सही रहा तो विदेशों में भी इसे भेजा जा सकेगा इस प्रकार भारत आत्मनिर्भर भी बनेगा और आर्थिक लाभ भी होगा।
बेरोजगारी

- बेरोजगारी, यह आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है
- कई नौजवान नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते फिरते हैं
- किंतु फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती इन नौजवानों में काम करने की योग्यता होती है
- किंतु फिर भी इन्हें कोई काम नहीं मिलता ऐसा क्यों है इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता
- यहां तक कि सरकारें भी बेरोजगारी मिटाने की बातें ही करती हैं
- किंतु उनकी यह बातें, बातें ही रह जाती हैं
- हकीकत में वह कुछ नहीं कर पाती आप भारत में बेरोजगारी का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं
- कि पीएचडी किया हुआ व्यक्ति मामूली सी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है
- जब इतने पढ़े लिखे व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली तो आपका
- और हमारा क्या हाल होगा ? भले ही सरकारें बेरोजगार व्यक्तियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दे लेकिन 2 साल के बाद क्या ?
- बेरोजगारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमें आवश्यक कदम उठाने होंगे अन्यथा हमारी आने वाली पीडी बेरोजगारी के इस दलदल में धंस जाएगी।
भ्रष्टाचार

भारत में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते सरकारी कामकाज बिना रिश्वत दिए हो पाना संभव ही नहीं है चाहे आप कितने भी गुणवान क्यों ना हो सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको रिश्वत देनी ही पड़ेगी यह आज के समय की धारणा है भ्रष्टाचार केवल नौकरियों तक ही सीमित नहीं है यह जीवन के हर क्षेत्र में फैल गया है परिवारवाद की विचारधारा ने भ्रष्टाचार को जन्म दिया है
मान लीजिए यदि सरकार, जनता की भलाई के लिए 100 रुपए देती है तो जनता तक पहुंचते-पहुंचते यह राशि 10 रुपए ही रह जाएगी बिचौलिए आधी से ज्यादा राशि को हड़प जाएंगे यह भ्रष्टाचार का ही परिणाम है लेकिन आजकल सरकार ने हर व्यक्ति के बैंक खाते खुलवाए हैं जिसके कारण अब जनता की भलाई के लिए दी गई राशि सीधे उनके बैंक खातों में आती है भ्रष्टाचार के कारण भारत उन्नति नहीं कर पा रहा है।
दहेज प्रथा
- हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या और बुराई दहेज प्रथा है
- दहेज यानी कि शादी के समय लड़की जो चीजें लेकर अपने ससुराल जाती है
- उसे दहेज कहा जाता है
- दहेज हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला बनाता जा रहा है
- आपने अक्सर अखबारों में, टीवी में यह खबर सुनी होगी कि सास ने बहू को दहेज के लिए जला दिया दहेज लेना और देना दोनों ही कानूनन जुर्म है
- अगर कोई व्यक्ति दहेज की मांग करता है
- तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है
- दहेज प्रथा की शुरुआत बहुत समय पहले हो गई थी किंतु उस समय दहेज देना या ना देना या फिर कितना देना यह हमारी इच्छा पर निर्भर करता था
- किंतु आजकल लड़के वाले जितना दहेज मांगे उतना देना ही पड़ता है यह एक मजबूरी है
- चाहे दहेज के लिए लड़की वालों को अपना घर ही क्यों ना बेचना पड़े दहेज प्रथा जब तक हमारे समाज में रहेगी
- तब तक महिलाओं का जीवन नहीं सुधर सकता।
ड्रग्स

ड्रग्स एक ऐसी बुराई है जो हमारी नौजवान पीडी को नशे के दलदल में धकेल रही है भारत में वैसे तो ड्रग्स पर पाबंदी है किंतु कई लोग चोरी-छिपे ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं ड्रग्स के इस धंधे को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना की गई है ड्रग्स की चपेट में बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर भी शामिल हैं पिछले वर्ष श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण आदि बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियां ड्रग्स के धंधे में शामिल पाई गई थी यदि किसी ड्रग्स के आदि व्यक्ति को ड्रग्स ना मिले तो वह पागलों की तरह व्यवहार करता है, छटपटाता है इसने हमारी युवा पीढ़ी को इतना कमजोर बना दिया है कि वह नशे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकते अगर इस नशे को ना रोका गया तो आने वाले परिणाम बहुत भीषण होंगे।
महंगाई
- महंगाई भारत की एक और बड़ी समस्या है
- इसने आम व्यक्ति का जीना दूभर कर दिया है
- जो लोग बड़े अमीर हैं उन्हें तो महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता किंतु जो लोग गरीब हैं
- उनके लिए महंगाई गले का फंदा बन गई है
- जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
- पहले जो सामान ₹10 का आता था वह अब ₹20 का हो गया है
- सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं
- आम व्यक्ति के लिए तो सब्जी खरीद पाना बहुत मुश्किल हो गया है
- इतनी महंगाई में कम वेतन में गुजारा कर पाना बहुत मुश्किल है
- महंगाई की समस्या को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
Read also-Healthy Habits You Can Start Today
कन्या भ्रूण हत्या
- लड़कियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है
- किंतु इसी लक्ष्मी को दुनिया में आने से पहले ही मार दिया जाता है
- जी हां, मैं कन्या भ्रूण हत्या की बात कर रहा हूं भारत में लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या कानूनी रूप से निषेध है
- किंतु कई लोग चोरी-छिपे यह सब करवाते हैं
- यदि उन्हें पता चल जाए की लड़की होने वाली है
- तो वह उसे मां के पेट में ही मार देंगे यह लोग यह नहीं जानते
- कि यदि लड़की ही नहीं होगी तो कुल का विकास कैसे होगा ?
- इन लोगों का मानना है कि लड़कियां बोझ होती हैं
- इसलिए उन्हें पैदा होते ही मार देना चाहिए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना जरूरी है
- अगर लोगों की मानसिकता ठीक हो जाए
- तो कन्या भ्रूण हत्या अपने आप ही बंद हो जाएगी।
आतंकवाद
आतंकवाद, न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए समस्या बन चुका है आतंकवाद का मुख्य केंद्र है पाकिस्तान, भारत पर जितने भी आतंकवादी हमले हुए हैं वह सभी पाकिस्तान द्वारा ही करवाए गए हैं कश्मीर की समस्या को लेकर भारत और पाकिस्तान में मतभेद हैं पाकिस्तान कश्मीर को अपना हिस्सा मानता है इसलिए वह कश्मीर को पाने के लिए भारत पर बार-बार आतंकवादी हमले करता है किंतु भारतीय नौजवान भी पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं अगर आतंकवाद को खत्म करना है तो पाकिस्तान को सुधारने की जरूरत है।
बाल विवाह

बाल विवाह का मतलब है छोटी सी उम्र में लड़के-लड़कियों का विवाह कर देना जिस उम्र में इन बच्चों को खेलना-कूदना, पढ़ना-लिखना चाहिए उस उम्र में इन्हें शादी के बंधन में बांध दिया जाता है बाल विवाह पुराने समय में बहुत प्रचलित था 10 वर्ष की उम्र में ही लड़कियों का विवाह कर दिया जाता था किंतु आज के समय में बाल विवाह निषेध है किंतु कई जगह बाल विवाह की खबर सुनने को मिलती है इसका मतलब हुआ कि आज भी भारत में बाल विवाह होता है बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों की सोच और लड़कियों को शिक्षित करना होगा तभी इस कुरीति को रोका जा सकेगा।
बढ़ती हुई जनसंख्या
- भारत जनसंख्या के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है
- भारत कोई विकसित देश नहीं है
- जिसके पास अपार धन और संसाधन हों भारत में सीमित साधन हैं
- लेकिन आबादी इतनी ज्यादा है
- कि यह साधन बहुत कम पड़ जाएं बढ़ती हुई जनसंख्या एक चिंता का विषय है
- जब आबादी ज्यादा होगी और साधन सीमित होंगे तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी और विकास भी बाधित होगा एक ही परिवार में 20-25 लोग होते हैं
- इतने बड़े परिवार अगर भारत में हर जगह हो तो भारत की आबादी रोके नहीं रुकेगी भारत की आबादी को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाने की जरूरत है
- जिसमे यह प्रावधान हो कि एक दंपत्ति 2 बच्चों से अधिक संतान पैदा नहीं कर सकते ऐसा करने से भारत की आबादी पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-Vrat Special Recipe- नवरात में व्रत के लिए रेसिपी